संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
मोदीजी के दीर्घायु के लिए वसई में महामृतुंजय मंत्र जप
वसई : - हाल ही में पंजाब की जनता को हजारों करोड़ की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी पंजाब के दौरे पर जा रहे थे तब उनकी सुरक्षा में पंजाब सरकार की चूक के कारण उनके काफिले को कुछ आंदोलनकारियों ने रोक दिया था और प्रधानमंत्री को वहा से वापिस जाना पड़ा था. इस मामले में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कही सवाल खड़े हो रहे और कुछ चौंकानेवाली बाते भी सामने आ रही है. इसलिए मोदी जी की जीवन रक्षा और दीर्घायु के लिए देश भर में पूजा अर्चनाओ का दौर शुरू है.
इसी के तहत भाजपा वसई विरार जिला अध्यक्ष श्री राजन नाईकजी के मार्गदर्शन में आज सोमवार दिनांक 10/01/2022, सुबह 10 बजे नालासोपारा पश्चिम, चक्रधर नगर स्थित श्री हरी हरेश्वर महादेव मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र जप का आयोजन किया गया.
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की जीवन रक्षा एवं दीर्घायु की कामनाएं करने के लिए, जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट, विजय प्रकाश दुबे, मुनमुन पाल, युवा मोर्चा संगठन महामंत्री विनीत तिवारी, नालासोपरा शहर अध्यक्ष देवराज सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या दुबे, कीर्ति शर्मा, दीपक दुबे,,शंकर झा, जितेंद्र नाईक, दयाशंकर जैस्वाल सहित कही पदाधिकारी कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहें.