हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 14 जनवरी कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जनपद के संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव आदि व्यवस्था के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ श्री मुथुकुमार बी जी महोदय विशेष सचिव ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा बैठक की।
जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य सत प्रतिशत कराया जाए।
एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष युवाओं का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराने में अपना सहयोग कराना सुनिश्चित करें।एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सहायक पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी वैक्सीनेशन को लेकर सहयोग करें। एवं वैक्सीनेशन को लेकर अधिक से अधिक जागरूक करें जिससे जनपद का वैक्सीनेशन अधिक हो सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आज दिनांक 14 जनवरी कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जनपद के संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव आदि व्यवस्था
जनवरी 15, 2022
0
Tags