Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रथम डोज ले चुके को द्वितीय डोज लगाने के लिये डीएम ने दी जिम्मेदारियां

 कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रथम डोज ले चुके को द्वितीय डोज लगाने के लिये डीएम ने दी जिम्मेदारियां

  प्रथम व द्वितीय डोज के गैप को पूर्ण करने के लिए 50,000 प्रतिदिन लक्ष्य

जनपद में प्रथम द्वितीय व15से 17 को 5201471 लगा कोविड-19 वैक्सीन

प्रथम डोज 3131540 द्वितीय  1956441 व 15 से 17 आयु वर्ग को 113490  लगा टीका




गोरखपुर।जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग और संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि गोरखपुर जनपद में 348808  18 प्लस से अधिक के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण के सापेक्ष 18 प्लस प्रथम डोज 3131540 द्वितीय 19 56441व  15से 17 आयु वर्ग को 113490  को जनपद में कुल 5201471को टीकाकरण किया जा चुका है प्रथम व द्वितीय डोज के गैप को पूर्ण करने के लिए 50,000 प्रतिदिन द्वितीय डोज  लगाने के लिए विभिन्न विभागों  बीएसए 20000 डीआईओएस 10000 उच्च शिक्षा 5000 समाज कल्याण 5000 डीआरडीए 5000 कृषि 5000 सहित अन्य को मिलाकर प्रतिदिन 50 हजार लक्ष्य  दिया है जो प्रथम डोज ले चुके हैं उनको द्वितीय डोज नहीं लिए हैं उनको जागरूक  करते हुए कोविड -19 वैक्सीन लगवाना है जिससे गोरखपुर जनपद में शत प्रतिशत लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका लगाकर कोविड-19 जैसी महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि दिए गए लक्ष्यों को संबंधित विभाग शत-प्रतिशत पूर्ण कर अवगत कराएंगे जिससे गोरखपुर जनपद को कोविड-19 टीकाकरण शत प्रतिशत लगाने का ओडीएफ किया जा सके यह तभी संभव है जब दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए संबंधित अधिकारीगण पुर्ण करेगे। बैठक में अपर सीएमओ डॉक्टर एसएन त्रिपाठी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अभय नारायण मिश्रा सुनीता पटेल सहित अन्य संबंधित डॉक्टर व विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies