हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद विकास भवन सभागार में कोविड-19 टीकाकरण डोर टू डोर घर घर जाकर स्वास्थ्य कर्मचारी लगाएं जिससे जनपद ने बचे सभी को कोरोना संक्रमण महामारी से बचने के लिए कोविड-19 का टीका लगाया जा सके। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसमें छूटे लोगों को टीका लगाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। पल्स पोलियो की तर्ज पर डोर टू डोर टीका लगाया जाएगा। अभियान की मानीटरिंग के लिए सीएमओ आफिस में कॉल सेंटर भी बनाया जायेगा
जिले में अब तक करीब 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है जबकि 40 फीसदी लोगों को दूसरा डोज लगा है इस अंतर को पूरा करने के लिए डोर टू डोर कोविड-19 वैक्सीनेशन पोलियो के तर्ज पर लगाना अनिवार्य है समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी दिए गए लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर वैक्सीनेशन कराने में अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करें। स्वास्थ्य विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपने कार्यों के प्रति लापरवाह सीएलडीएस 19 को नोटिस भेजने का संबंधित को निर्देशित किया इनके द्वारा अपने कार्यों की प्रति बार-बार लापरवाही सामने आ रही है यह स्पष्ट करें कि इनके अधीनस्थ चल रहे कार्यों में शिथिलता क्यों बरती जा रही है बैठक में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को क्यों भेजा जा रहा है स्पष्ट करें।