हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*"आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शान्ति एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु गोरखपुर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए सोशल मीडिया पर आराजक तत्व द्वारा फैलाये गये अफवाह का खंडन किया गया"
दिनांक 19.01.2022 को रात्रि 10.00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्वीटर के माध्यम से दो समुदायों के मध्य शत्रुता वैमनस्यता व सौहार्दय बिगाडने तथा सरकार व पुलिस के विरूद्ध जनमानस को भडकने के उद्देश्य से ट्वीट किया गया, जिसमे ट्वीटकर्ता द्वारा वर्ष 2014 मे पाकिस्तान मे घटित घटना की फोटो का प्रयोग कर सोशल मीडीया पर अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया । जिसको गोरखपुर पुलिस की मीडिया सेल एवं परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना गोरखपुर द्वारा सतर्कता दिखाते हुए मात्र 02 घण्टे के अन्दर भ्रामक ट्वीट का खंडन किया गया । ट्वीटकर्ता के विरूद्ध परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना गोरखपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
इस सराहनीय कार्य हेतु परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना गोरखपुर के उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह एवं मीडिया सेल के आरक्षी अश्वनी यादव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा इनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई ।