2022 विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने कसी कमर शस्त्र लाइसेंसों को थानों या दुकानों पर कराया जाए जमा- एसएसपी
HumBhartiNewsजनवरी 04, 2022
0
2022 विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने कसी कमर
शस्त्र लाइसेंसों को थानों या दुकानों पर कराया जाए जमा- एसएसपी
अवैध शराब निष्कर्षण व तस्करी पर लगाया जाए पूर्ण रूप से अंकुश -एसएसपी
शराब तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर की जाए कड़ी कार्रवाई- एसएसपी
अपराधी किस्म के व्यक्तियों को किया जाए पाबंद- एसएसपी
राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारी चुनाव सेल से जुड़े उप निरीक्षक व मुंशी के साथ एसएसपी ने की बैठक
चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत कराया जाए पालन
गोरखपुर/ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा वाइट हाउस सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों व चुनाव सेल से जुड़े हुए उप निरीक्षक व मुंशी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा वाइट हाउस सभागार में राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी थाना पर तैनात चुनाव सेल से संबंधित उप निरीक्षक व मुंशी से कहा कि समस्त थाना प्रभारी एडिशनल एसपी क्षेत्राधिकारी अपने अपने थाना क्षेत्र व सर्किल में समस्त वैध शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्रों को थानो या बैध शस्त्र दुकानों पर जमा कराएं अवैध शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाएं जिससे चुनाव के दौरान शराब का प्रलोभन देकर उपद्रव और मतदाताओं को रिझाने का कार्य ना किया जा सके मतदान के दौरान 100 मीटर पूर्व वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था मतदान स्थल के पहले किया जाए मतदान के दौरान प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को वाहनों पर बैठा मतदान स्थल तक ना लाने दिया केवल मतदाता अपने व्यक्तिगत वाहनों का प्रयोग कर मतदान स्थल से 100 मीटर पूर्व तक आ सके मतदान में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाए बॉर्डर के थानेदार गैर जनपदों से आने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखें जिससे अवैध शराब तस्करी को रोका जा सके अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अवैध कारोबारियों की कुंडली खंगाल कर वर्तमान में उक्त व्यक्ति किन कारोबार से जुड़ा है अगर शराब कारोबार से जुड़ा है तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए अपराध में लिप्त रहने वाले व्यक्तियों को पाबंद किया जाए। एसएसपी ने कहा कि वार्नेबुल मैपिंग, क्रिटिकल मतदेय स्थल, सीपीएमएफ की तैनाती, जनपद से निर्गत समस्त पंजीकृत शस्त्रों का सत्यापन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। निर्वाचन कार्य को पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी जा रही है। उसका निर्वह्न पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण किया जाए। कहा कि जिले में जो भी शस्त्र धारक हैं। उनके शस्त्र समय से जमा करवाया जाए। साथ ही बीते चुनाव के दौरान चिह्नित अपराधियों, फरार, घोषित व भगोड़े आदि श्रेणी के व्यक्तियों की विस्तृत सूचना अपने पास उपलब्ध करा लें। इसी क्रम में जनपद में अवस्थित सभी शस्त्र की दुकानों का भौतिक सत्यापन किया जाए। इस दौरान यदि किसी दुकान के परिप्रेक्ष्य में कोई अनियमितता पायी जाती है तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए किसी भी हालत में बाहर से अवैध शराब नहीं आनी चाहिए। बार्डर एरिया में किस शराब की दुकान में अधिक शराब की बिक्री हो रही है। इसको विशेष रूप से देखा जाए और उसके हिसाब से कार्य किया जाए। जिले में अवैध शराब कत्तई निर्मित नहीं होने पाए कहा कि जिस जगह पर बैरियर लगाये जाने हैं।उन स्थानों को चिह्नित किया जाए बैठक में अभियोजन अधिकारी विष्णु देव मिश्रा पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी बांसगांव राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी कैंट श्याम देव क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अखिलानंद उपाध्याय क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोला जगतराम क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सीओ ऑफिस प्रशाली गंगवार सहित जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारी चुनाव सेल से संबंधित थानों पर तैनात उप निरीक्षक और मुंशी मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव