गोरखपुर में 22 हजार 500 मतदान कर्मियों को लगाई जाएगी बूस्टर डोज
गोरखपुर/जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी तेज हो गई है। इसको देखते हुए शासन ने सभी मतदान कर्मियों को चुनाव पूर्व बूस्टर डोज लगाने की तैयारी की है। ताकि उन्हें कोरोना संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। शासन ने मतदान कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर लिया है। साथ ही उन्हें दूसरी डोज लगने के तीन माह बाद ही बूस्टर डोज लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। अन्य को दूसरी डोज लगने के नौ माह बाद बूस्टर डोज लगाई जा रही है।
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को चुनाव पूर्व बूस्टर डोज लग सके, इसके लिए सभी सरकारी कार्यालयों, थानों और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण स्थलों पर टीमें भेजकर बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इसके अलावा वे किसी भी बूथ पर जाकर यह डोज लगवा सकते हैं। 22,500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनका प्रशिक्षण शुरू हो गया है। सीएमओ ने लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा है कि जो लोग कोरोनारोधी टीका लगवा लिए हैं, उनके लिए भी मास्क लगाना व शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर में 22 हजार 500 मतदान कर्मियों को लगाई जाएगी बूस्टर डोज
जनवरी 28, 2022
0
Tags