डॉ प्रदीप राव को मिला सामाजिक समरसता सम्मान
गोरखपुर/गोरक्षपीठ सामाजिक समरसता की प्रख्यात पीठ है। पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव को ‘सामाजिक समरसता सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रतिवर्ष विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश की ओर से सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।
गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी की उपस्थिति में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने यह सम्मान बुधवार को डॉ. प्रदीप कुमार राव को दिया। इसके तहत डॉ.राव को महायोगी गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा, अंग वस्त्र, सम्मान राशि, सम्मान पत्र, पराक्रम पत्रिका, विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ से संबंधित स्मृति चिन्ह, योग व राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ के जीवन पर आधारित पुस्तकें दी गईं। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, दयानंद शर्मा, शेषनाथ योगी, रविशंकर, विनय गौतम आदि मौजूद रहे। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने बताया कि इस बार प्रदेश कार्यकारिणी ने तय किया था कि सामाजिक समरसता सम्मान नाथपंथ के अध्येता, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव को दिया जाय। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
डॉ प्रदीप राव को मिला सामाजिक समरसता सम्मान
जनवरी 28, 2022
0
Tags