Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गोरखपुर में कोरोना से एक की मौत, तीन डॉक्टरों समेत 231 लोग हुए संक्रमित

 गोरखपुर में कोरोना से एक की मौत, तीन डॉक्टरों समेत 231 लोग हुए संक्रमित

गोरखपुर/जिले में कोरोना का कहर कम होता नजर नहीं आ रहा है। संक्रमण बढ़ने के साथ मौतों का ग्राफ भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। रविवार को बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान एक संक्रमित की मौत हो गई। तीन डाक्टरों व दो अधिकारियों समेत 231 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा रही। 324 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सक्रिय रोगियों की संख्या 2,221 से घटकर 2127 पर आ गई है।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति में कोविड के लक्षण थे। डॉक्टरों ने उसे वार्ड में भर्ती किया। उसका नमूना जांच के लिए भेजा। इसके कुछ देर बाद ही शनिवार को उसकी मौत हो गई थी। उनकी रिपोर्ट रविवार को पाजिटिव आ गई जिसके बाद उसकी मौत की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की गई। शहरी स्वास्थ्य केंद्र गोरखनाथ, बीआरडी मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग के एक-एक डाक्टर संक्रमित मिले हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। एक सप्ताह पूर्व हुई जांच में भी वह पॉजिटिव पाए गए थे।

इसके साथ ही जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जैमिनी पैराडाइज में सात लोग संक्रमित मिले हैं, इसमें तीन लोग एक ही परिवार के हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 16, फातिमा, क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र, एयरफोर्स में दो-दो, मंडलायुक्त आवास में चार कर्मचारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। राप्ती नगर के पांच लोगों में संक्रमण मिला है, इनमें से दो एक ही परिवार से हैं। एसएसबी में चार, रेलवे स्टेशन पर एक यात्री व एम्स में एक छात्र सहित दो की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 64460 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 61481 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 852 की मौत हो चुकी है। उन्होंने लोगों से बचाव की अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण से घबराएं नहीं। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। शारीरिक दूरी का पालन करें। लोगों को भी इस बारे में जागरूक करते रहें। वंचित लोग टीका जरूर लगवा लें। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies