संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
कोविड टीकाकरण : 5 दिनों में 32 हजार से अधिक बच्चों ने ली पहली खुराक
वसई ; - वसई विरार शहर महानगरपालिका में 3 जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है। 15-18 साल की उम्र के बच्चे भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कई टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। ऐसे में मनपा डॉक्टर व स्टॉफ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते दिख रहे है।ज्ञात हो कि वसई विरार शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को कुल सक्रिय केस 4 हजार पार कर गया। ऐसे में खतरे को टालने के लिए सरकार की तरफ से 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत करना एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ऐसे में बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।वसई विरार शहर में अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसों के बीच यह एक राहत भरी खबर है। यानी 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक 15 से 18 साल के बच्चों को कुल 32 हजार से अधिक कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।जो एक बड़ी राहत वसईकरो के लिए माना जा रहा है।मनपा डॉक्टर धनंजय विश्वकर्मा ने बताया कि पहले दिन कुल 4757 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है लेकिन बच्चों के टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर, नर्स और एंबुलेंस हर केंद्र पर तैयार रखे जाते हैं।
कोड ; वसई विरार मनपा के विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर 15 से 18 साल के बच्चो को 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक कुल 32 हजार 170 बच्चो को टीकाकरण लगाया जा चुका है। हालांकि, बच्चो को टीकाकरण केंद्रों पर शासन - प्रशासन द्वारा बताए गए कोरोना गाइडलाइंस को पालन जरूर करें।
डॉ. अश्वनी माने (आरसीएच अधिकारी -वसई विरार शहर महानगरपालिका )