हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष कमर
रिजवी चाचा के निधन पर कांग्रेस पार्टी
प्रियंका गांधी ने भेजा शोक पत्र।
हँड़िया।प्रयागराज। धनु पुर ब्लाक के भूपत पुर गांव निवासी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष कमर रिजवी चाचा के निधन पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक पत्र भेजकर दुःख जताया हैं।भूपतपुर निवासी सैयद अब्बास हुसैन का आकस्मिक निधन हो गया। भतीजे डॉ0 आफताब रिजवी, आफाक रिजवी व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी प्रयागराज गंगापार कमर रिजवी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त करते हुए एक शोक संवेदना पत्र अपने शीर्ष नेतृत्व के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डॉ मुमताज सिद्दीकी, प्रदेश सचिव संजय तिवारी व प्रयागराज नगर अध्यक्ष अरशद अली के माध्यम से शनिवार को एक शोक संवेदना पत्र कमर रिजवी को देते हुए शीर्ष नेतृत्व का इस दुख की घड़ी में साथ होने की बात कही गयी।इस अवसर पर प्रदेश सचिव डॉ मुमताज सिद्दीकी ने कहा प्रियंका गांधी जब प्रयागराज आएंगी तो इस दुख को व्यक्त करने के लिए वह अवश्य कमर रिजवी के गांव भूपतपुर जरूर आएंगी और आकर परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।