राज्य के युवा बनेंगे स्मार्ट, योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश में आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य के युवा अब स्मार्ट बनेंगे। प्रदेश में एक करोड़ विद्यार्थियों को मुफ्त दिए जा रहे टैबलेट एवं स्मार्ट फोन में डिजिटल एक्सेस और विश्व स्तरीय शानदार कंटेंट की सुविधा भी मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है। इन टैबलेट व स्मार्ट फोन में केंद्र व प्रदेश सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की संपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। सरकार युवाओं की पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऐसे इंतजाम सुनिश्चित कर रही है जिससे उन्हें बाहर जाने की नौबत न आए।
सीएम योगी शुक्रवार को भरोहिया विकास खंड में राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने करने के बाद विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरण एवं 68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने 50.48 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17.31 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम योगी ने प्रदेश के पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का शिलान्यास एवं सूचना संकुल का लोकार्पण भी शामिल है। समारोह में 1000 छात्रों को टैबलेट-स्मार्ट फोन का वितरण किया गया जिसमें 22 विद्यार्थियों को मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों टैबलेट-स्मार्ट फोन प्राप्त हुआ।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया के मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तय किया है कि स्नातक-परास्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करने वालों या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में स्मार्ट फोन व टैबलेट दिए जाएंगे। एक करोड़ युवाओं के लिए इस कार्य का शुभारंभ 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से किया गया। लखनऊ के इस कार्यक्रम में 60000 युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इसके अलावा वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, सहारनपुर आदि जिलों में टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरण में स्वयं मौजूद रहा।
उन्होंने कहा कि सरकार कॉलेजवार टैबलेट एवं स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने किया। मंच पर विधायक संत प्रसाद, शीतल पांडेय, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष रमाकांत निषाद, ब्लॉक प्रमुख सुनीता सिंह, बृजेश यादव, नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन गंगा प्रसाद जायसवाल, संजय सिंह मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
राज्य के युवा बनेंगे स्मार्ट, गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश में आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य
जनवरी 07, 2022
0
Tags