संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
6 शातिर चोर के साथ लाखों का माल जप्त
वसई ; - वालीव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम 6 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इनके पास लाखों रुपये का माल बरामद कर,6 मामलों की गुत्थी सुलझा ली है।यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है।यह सफलता परिमंडल 02 संजयकुमार पाटिल व एसीपी पंकज शिरसाट के मार्गदर्शन में पीआई कैलाश बर्वे व राहुल पाटिल (क्राइम पीआई ) के नेतृत्व में डिटेक्शन ब्रांच के एपीआई ज्ञानेश फड़तरे की टीम ने पाई है।पुलिस ने बताया कि वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रात के समय चोरी व सेंधमारी की घटनाएं बढ़ रही हैं, ऐसे में चोरी व सेंधमारी के आरोपितों ने मौके से प्राप्त तकनीकी विवरण का अध्ययन कर अंडरकवर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अपराध की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस टीम ने 1). राजनारायण ऊर्फ लंगडा छोटेलाल त्रिपाठी , 2) कृष्णकांत उर्फ मोनू त्रिजुगीनारायण त्रिपाठी, 3) गोपाल उर्फ छोटू भगत विश्वकर्मा, 4) रवींद्र कुमार सुंदरलाल शर्मा ,5) कृष्णकांत अधिकारी राय और 6) सद्दाफ नूर आलम शेख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि,आरोपियों के पास आभूषण सहित अन्य सामग्री जप्त की है। तथा कुलमिलाकर
02,90,000 रुपये का माल बरामद किया है।पुलिस ने कहा कि डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने अभियुक्तों की कुशल पड़ताल की।