संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
गरीब और जरूरतमंदो के मशीहा अहमद यूसुफ़ मेमन
कई गरीब और बेसहारा लड़कियों की शादी हिन्दू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था ने कराई
नालासोपारा : - गरीब और जरूरतमंदो के मशीहा अहमद मेमन ने फिर एक बार हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था की तरफ से बुधवार को (नालासोपारा) के एक झोपड़पट्टी में रहने वाले जरूरतमंद परिवार की एक जरूरतमंद लड़की जिसके पिता नहीं थे और घर में संभालने वाला कोई बड़ा नहीं था और नाहीं उस परिवार में घर चलाने वाला कोई पुरुष था जिसे देखते हुए उस जरूरतमंद लड़की की शादी में हिन्दू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष अहमद मेमन ने ये जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए की गई मदद जैसे कि शादी के लिए 6 जोड़ा कपड़े , चप्पल , डिनर सेट , चाय कप का सेट , और भी जरूरी अलग अलग बहुत सारे बर्तन , नमाज पढ़ने के लिए मुसल्ला , और भी कुछ घर के जरूरी सामान की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई।
इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था के मार्गदर्शक मा. रामदास वाघमारे साहेब , राष्ट्रीय संस्थापक / अध्यक्ष अहमद यूसुफ मेमन , राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सौ. रीना ताई वाघमारे , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास बागड़ी , राष्ट्रीय महासचिव सुशील गहचंद , राष्ट्रीय सचिव राकेश गहचंद , राष्ट्रीय सचिव श्विकास सिंह , राष्ट्रीय खजिंदार शेर मोहम्मद शेख , राष्ट्रीय युवा सचिव नितेश झा , युवा कार्यकर्ता मेराज अंसारी , महिला एकता की सीमा ताई और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।