हम भारती न्यूज़
कानपुर नगर
मदरसा फ़ारूकिया में 73वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मदरसा फ़ारूकिया में झंडा रोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।मदरसे के प्रबंधक तकी मोहम्मद के द्वारा झंडारोहण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इजहार हुसैन(अध्यक्ष अन्जुमन फरोगे इस्लाम)ने कीऔर संचालन जनाब कारी मोहम्मद आसिफ साहब(कार्यवाहक प्रिंसिपल मदरसा फ़ारूकिया) आयोजन जनाब अब्दुल अहद साहब ने किया कार्यक्रम में अन्जुमन फरोगे इस्लाम सोसाइटी के सभी मेम्बरान व मार्गदर्शी और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे मदरसा फ़ारूकिया के अध्यापकों व कर्मचारियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योग दान किया।