गोरखपुर चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरी खास मे कबूतरी देवी पीजी कालेज के पास शनिवार की रात मे चोरों ने एक झोपड़ी मे घुसकर नगदी समेत लाखों का जेवर चुरा लिया।
HumBhartiNewsजनवरी 09, 2022
0
झोपड़ी में घुसकर चोरों ने रुपए समेत लाखों का जेवर उड़ाया
गोरखपुर चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरी खास मे कबूतरी देवी पीजी कालेज के पास शनिवार की रात मे चोरों ने एक झोपड़ी मे घुसकर नगदी समेत लाखों का जेवर चुरा लिया।पीड़ित व्यक्ति ने पीआरवी पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल कर रही है। बताते चलें कि डुमरी खास बसंत टोला निवासी मोहित पासवान कबूतरी देवी पीजी कालेज के पास झोपड़ी मे रहते है। शनिवार की रात मे चोरों ने उनके झोपड़ी मे घुसकर बैग मे रखा 25 हजार नगद, एक लाख का जेवर और साड़ी चुरा लिया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव