डीएम ने चुनाव तैयारी, भूमि अधिग्रहण ,धान खरीद की समीक्षा बैठक किया
HumBhartiNewsजनवरी 04, 2022
0
डीएम ने चुनाव तैयारी, भूमि अधिग्रहण ,धान खरीद की समीक्षा बैठक किया
गोरखपुर।जिला अधिकारी सभागार में 2022 विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए अबतक किये गये तैयारी तथा प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस की सुविधाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं को स्थापित करने के लिए किए जा रहे भूमि अधिकरण तथा भूमि अध्यात्मिक किए जा रहे तथा धान खरीद की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी अधिकारी,नोडल अधिकारी, अपर प्रभारी,सहायक प्रभारी अधिकारियों से कहा की काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिले में विधानसभा चुनाव अब नजदीक आ गया है आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भली-भांति, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की गई। साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रपत्रों को तैयार करने की व्यवस्था, डाक डिस्पैच इंडेक्स व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु नामित समस्त अधिकारी अपने सौंपे गए कार्यों, दायित्वों को भली-भांति, कुशलतापूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के प्रति पूर्णरूपेण उत्तरदायी होंगे। यदि किसी कार्य के सम्पादन में कोई कठिनाई हो तो उसे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा जिला मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लाकर उसका निराकरण करवाए स्वीप के अंतर्गत अभी 2 दिनों का समय है अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करें और मतदाताओं को जागरूक करें जिससे मतदाता अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग कर सकें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार की लंबित महत्वाकांक्षी योजनाओं हेतु अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों का जल्द से जल्द अधिग्रहण कर अवगत कराएं जिससे अधिग्रहित की गई जमीनों पर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास कराया जा सके जिसका आम जनमानस को लाभ मिल सके संबंधित अधिकारीगण युद्ध स्तर पर लक इस महत्वकांक्षी योजना के लिए 2 दिनों में दिए गए महत्वकांक्षी योजना हेतु भूमि अर्जन कर अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने किसानों से किए जा रहे धान क्रय को दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही किसानों से धान क्रय किया जाए अगर किसी के द्वारा धान क्रय केंद्रों के संबंध में शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीआरओ सुशील कुमार गौड एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एसडीएम खजनी पवन कुमार एसडीएम सहजनवा सुरेश राय एसडीएम गोला विनय पांडेय एसडीएम बांसगांव दुर्गेश मिश्रा एसडीएम चौरीचौरा अनुपम मिश्रा अपर एसडीएम सदर रजत वर्मा तहसीलदार सदर बृजमोहन शुक्ला तहसीलदार न्यायिक सदर नीलम तिवारी तहसीलदार गोला सुनीता गुप्ता तहसीलदार कैंपियरगंज विकास सिंह तहसीलदार चौरीचौरा वीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव