ब्लॉक परिसर में गंदगी देख बिफरे जेडीसी
संत कबीर नगर।
विकास खंड नाथनगर का जेडीसी ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आवास के लाभार्थियों की सूची की सूची कांता से निरीक्षण किया तथा आवास ब्लाक परिसर को भी देखा जहां गंदगी देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते जल्द से जल्द सफाई करवाने का निर्देश दिया। नाथनगर ब्लाक पर पहुंच पहुंचे संयुक्त विकास आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती पदमकान्त शुक्ल ने आवास के लाभार्थीयो के बारे में गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण विकास खंड नाथनगर अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए कहा कि एक भी लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित न रहने पाए ।आईजीआर एस की शिकायकतो को गंभीरता से जांच कराने का निर्देश दिया। ब्लाक परिसर मे गंदगी को देखकर उन्होने नाराजगी जताते हुए कहा कि ब्लाक मुख्यालय का हाल है तो ग्राम पंचायतो का क्या हाल होगा ।इस मौके पर बाबू हनुमान शुक्ल ब्लाक टीए संजय पाण्डेय ग्राम पंचायत अधिकारी पिंटू यादव आवास बाबू विनय तिवारी एकाउंटेंट तरुण शान्डिल्य आदि लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
विकास खंड नाथनगर का जेडीसी ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया
जनवरी 11, 2022
0
Tags