हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
रातो रात गरजी जेसीबी, दिन के उजाले में डबल ट्रेक्टर कर रहे स्कूल और पंचायत घर का कायाकल्प।
डीपीआरओ ने मांगा साक्ष्य तो क्या ट्रेक्टर और जेसीबी की मिल गयी खुली छूट।
आखिर किसके इशारे पर योजनाओं को लगा रहे पलीता
सुल्तानपुर, बर्खास्तगी नोटिस जारी होने के बाद ब्लाक दोस्तपुर चर्चित गॉव गांगूपुर में रात भर गरजी जेसीबी, दिन में चल रहा डबल ट्रेक्टर एक कल्टीवेटर दूसरा रोटावेटर कर रहे प्राइमरी विद्द्यालय व पंचायत भवन का कायाकल्प, मनरेगा योजना को लग रहा पलीता, किसके इशारे पर हड़पा जा रहा है मनरेगा मजदूरों का हक। क्या जेसीबी और ट्रैक्टर कल्टीवेटर व रोटावेटर दिलाएंगे नोटिस से छुटकारा या चलेगा का डीपीआरओ का चाबुक? पंचायत और प्राइमरी विद्द्यालय ऐसे ही युद्ध स्तर पर हो रहा निर्माण और कायाकल्प।