प्रेस नोट थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर दिनांक 15.01.2022
लूट की मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
वादी मुकदमा श्री अश्वनी सिंह से दिनांक 13.01.2022 को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा उनका मोबाइल लूट लिये जाने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-20/22 धारा 392 भादवि दिनांक 14.01.2022 को पंजीकृत करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशानुसार घटना के अनावरण व अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के निर्देशन में प्र0नि0 पिपराइच के कुशल नेतृत्व में तत्परता दिखाते हुये गठित टीम द्वारा घटना में लूटा गया मोबाइल व लूट के दो अन्य मोबाइल तथा लूट कारित करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम पता -
1-विशाल चौरसिया पुत्र राजेन्द्र चौरसिया निवासी खजवा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
2- राहुल चौरसिया पुत्र तूफानी चौरसिया निवासी खजवा थाना पिपराइच गोरखपुर
बरामदगी-
तीन अदद मोबाइल
1-ओपो मोबाइल IMEI No-869875043071633, 869875043071625 रंग काला
2- रियल मी मोबाइल IMEI No-869983046340979, 869986046340961 रंग नीला
3- रेड मी मोबाइल IMEI No-864799043841982, 86479904384990 रंग काला
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम -
1. प्र0नि0 मधुप नाथ मिश्रा
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
3. उ0नि0 विकास मिश्रा
4. हे0का0 शिव प्रकाश सिंह। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम पता -
जनवरी 15, 2022
0
Tags