हम भारती न्यूज
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
युवाओं के प्रति रुझान भरने वाले रण में हमेशा गरीबों के साथ रहने वाले युवा दिल की धड़कन कैंपियरगंज विधानसभा भावी सपा प्रत्याशी चिंता यादव की पार्टी सपा के वरिष्ठ नेता साधु यादव मैं आज यह स्पष्ट कर दिया मानवता। साधु यादव ने कहा दलितों पिछड़ों और सामान्य जातियों को अन्य पार्टी ना बांटने का काम करती है और सफाई ले कैसे पालते हैं सबको साथ लेकर चलना चाहती और चल रही है मैं और मेरे पार्टी में कभी भेदभाव का विचार ही नहीं रखा साधु यादव ने आज जितेंद्र सिंह के यहां भोजन कर करस्पष्ट कर दिया कि समाजवादी पार्टी ही समाज की रक्षक है और समाजवादी के कार्यकर्ता समाज की रीढ़ । जितेंद्र सिंह के यहां भोजन में सम्मिलित हुए होते हुए सुरेंद्र मौर्य पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष जिला सचिव ओम प्रकाश यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शैलेंद्र यादव अशोक यादव पूर्व प्रधान गजानन यादव दिनेश यादव संजय चौरसिया मनोज चौरसिया पप्पू चौरसिया अवधेश चौरसिया पूर्व प्रधान अली हसन कुश सिंह बृजेश पासवान अनिल सिंह बाबूलाल राजेश्वर पांडे कुश कुमार सिंह चिंतामणि दुबे विपिन पांडे प्रमोद मिश्रा वकील अच्छा आदि लोग मौजूद रहे।