हम भारती न्यूज
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर : सहजनवा भारत में एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में ,सहजनवां विधान सभा के तिलौरा और डोहरिया ग्राम सभा में फिल्म अभिनेता सी पी भट्ट के नेतृत्व में एक सहभोज का आयोजन किया गया,। इसमें हर वर्ग के लोग सम्मलीत हुए। सर्व प्रथम कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे सहजनवा विधान सभा के सह समन्वयक राम जन्म जी के उपस्थिति में पाली खण्ड समन्वयक जितेंद्र कुमार त्रिपाठी जी ने ध्वज लगा के प्रार्थना कराई, तत्पश्चात खण्ड के बौद्धिक प्रमुख एवम खण्ड सह समन्वयक फिल्म अभिनेता सी पी भट्ट ने सभी को संबोधित किया एवम सभी लोगो को एक साथ राष्ट्र हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। सभी लोग एक साथ भोजन ग्रहण कर के एक दूसरे का सहयोग एवम सहभोज की आवश्यक पर प्रकाश डाला और इस कार्यक्रम में भारत माता की आरती की गई।ये कार्यक्रम सम्पूर्ण विधान सभा में कराया जा रहा इसमें उपस्थित सनातनी परिवार, न्याय पंचायत तीलौरा सह समन्वयक नीरज मद्धेशिया, प्रभाकार दूबे जी, नरेंद्र पाण्डे, अंकुर दूबे,चंदन शर्मा रमेश पांडे, ईश्वर चंद्र चौरसिया,गोविंद जी,जनार्दन वर्मा सुबास पाण्डे, सुबास प्रधान अभिनय भट्ट उपस्थित थे।