संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
पं. महेंद्र शर्मा ने शहीद दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित
वसई : - कलम के धनी पत्रकार समाचार संकलन करने के लिए दिन और रात का फर्क नहीं समझते। लोगों की समस्याएं हो या नेता की सभा सभी को कवरेज करने के लिए पहुंच जाते है। सरकार, प्रशासन और समाज के बीच अपराध, भ्रष्टाचार व समस्याओं को उनके बीच ले जाकर उजागर कर उनकी आंखे खोलते है।
उक्त बातें 30 जनवरी शहीद दिवस पर नालासोपारा पूर्व ओसवाल नगरी स्थित बहुजन विकास आघाडी कार्यालय में कार्याध्यक्ष व गौ सेवक पं. महेंद्र शर्मा द्वारा पत्रकारों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम कर अपने कार्यालय में कार्याध्यक्ष व गौ सेवक पं महेंद्र शर्मा ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व सम्मानचिन्ह दे कर कई पत्रकारों को नवाजा। साथ ही पं.महेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज के चौथे स्तंभ को हमारी सरकारों को मजबूत करने की जरूरत है। जिला स्तर पर पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो इस दिशा में पहल होनी चाहिए। वहीं वरिष्ठ पत्रकार आर आर सिंह अग्रज राज शर्मा प्रधान संपादक क्राइम रिपोर्टर टी वी न्यूड ,,मिलनसार अग्रज मुकेश त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार खबरें आज तक, हसमुख मिजाज मित्र राकेश सिंह पत्रकार मुंबई मेट्रो, एस एस मिश्र प्रधान संपादक राष्ट्रीय हिंदी सा. समाचार पत्र सृष्टि मेट्रो व मित्र नईम अब्बासी ने भी शाहिद दिवस के हर पहलुओं पर अपनी सोंच, आजादी के बाद और आजादी के पहले की पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। मौके पर बवीआ, अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल व दीनदयाल फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य पं. महेंद्र शर्मा, हेमंत पांडेय, राजेश वर्मा, अशोक सिंह, प्रमोद राय, विकास सिंह, वीरेंद्र यादव, अंकज राय, पं. विशांत मिश्रा(हरि) का सराहनीय सहयोग रहा।
पं. महेंद्र शर्मा ने शहीद दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित
जनवरी 31, 2022
0
Tags