जनपद सीतापुर के मछरेहटा मंडल में अनुसूचित मोर्रचा के मंडल अध्यक्ष शिव कुमार राजवंशी ने अपनी टीम के साथ
जनवरी 31, 2022
0
जनपद सीतापुर के मछरेहटा मंडल में अनुसूचित मोर्रचा के मंडल अध्यक्ष शिव कुमार राजवंशी ने अपनी टीम के साथ परसदा ,सलहाबाद,दलेलनगर,माड़र,मसौली,खलेपुरवा,साहपुर आदि गांवों में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए माननीय योगी जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया ।सीतापुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट हम भारती न्यूज में।
Tags