पत्रकार दिन को समाज सेवा के रूप में मनाएगा'बोईसर-पालघर पत्रकार संघ"।
HumBhartiNewsजनवरी 05, 2022
0
संवाददाता हम भारती न्यूज़ अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
पत्रकार दिन को समाज सेवा के रूप में मनाएगा'बोईसर-पालघर पत्रकार संघ"।
बोईसर : - महाराष्ट्र के मराठी पत्रकारिता के जनक "दर्पणकार"आचार्य बालशास्त्री जाम्भेकर की जयंती हरवर्ष की तरह इस वर्ष भी "पत्रकार दिन" के रूप में गुरुवार, दि.06 जनवरी 2022 को टीमा हॉल, MIDC ,पानी टांकी, नवापुर रोड, बोईसर (पश्चिम)में शुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक मनाई जायेगी।इस अवसर पर बोईसर-पालघर पत्रकार संघ(रजि.) की तरफ से मु.तलावली (विक्रमगढ़)की 16 वर्षीय कु.संजना जेठू राव को मान्यवरों के शुभ हाथों से "विशेष जीवनदायिनी पुरस्कार-2021" देकर सम्मानित किया जायेगा। ज्ञात हो कि कु.संजना ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उसके सामने ही एक कुँए में गिरी 9 वर्ष की लड़की को सुखरूप बाहर निकाल कर बचाया था जिसकी प्रशंसा दूर दूर तक हुई थी।इसलिए बोईसर -पालघर पत्रकार संघ(रजि.)की कार्यकारिणी ने कु.संजना को शॉल,श्रीफल, प्रशंसापत्र,व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया और 6 जनवरी को दर्पणकार आचार्य बालशास्त्री जाम्भेकर की जयंती के मौके पर (पत्रकार दिन ) बोईसर के टीमा हॉल में उसे सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व सांसद(राज्यसभा) व पूर्व केबिनेट मंत्री कामगार,वक्फ,व स्मॉल पोर्ट्स,महाराष्ट्र राज्य प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अनके प्रतिष्ठित पत्रकार, सरकारी अधिकारी,एवं सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।इस मौके पर सभी पत्रकार साथियों से टीमा हॉल, बोईसर(प.)तालुका व जिला पालघर में शुबह 10:30 बजे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामिल होकर उसे सफल बनाने की अपील बोईसर-पालघर पत्रकार संघ(रजि.)के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने की है।