हम भारती न्यूज
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
धनघटा क्षेत्र में कच्ची शराब कारोबारियों की बड़ी दुकान
चुनाव देखते हुए कच्ची शराब के कारोबारियों ने शुरू किया उत्पादन और बढ़ा रही स्टॉक
खुली छूट देकर आबकारी हो रही है मालामाल
धनघटा संतकबीरनगर धनघटा विधानसभा में चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी बूथ पर जाकर संवेदनशील बूथ को चिन्हित करने का काम कर रहे हैं वही चुनाव में भारी मांग को लेकर कच्ची शराब के कारोबारी अपना उत्पादन तेज कर दिए हैं और चुनाव में सप्लाई करने के लिए स्टॉक भी बना रहे हैं विभाग की मेहरबानी से फल फूल रहा धंधा कहीं ना कहीं धनघटा के चुनावी आत्मा पर काले बादल की तरह मंडरा रहे हैं लोगों का कहना है कि अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव को कच्ची का कारोबार खूनी रंग दे सकता है बताते चलें कि धनघटा विधानसभा में चुनावी बिगुल बज चुका है उम्मीदवार देसी और अंग्रेजी का वितरण जब कम पड़ने लगता है तो कच्ची ही एकमात्र सहारा होती है जो मधुशाला प्रेमियों की गला तर करने का काम करती है चुनाव की भारी डिमांड को देखते हुए धनघटा क्षेत्र के नारायणपुर तुर्कवालिया समेत दर्जन भर गांवों तथा नदी के बीच में भारी संख्या में शराब की भठ्ठी आग उगलने लगी है चुनाव में कार्य अधिक होने के कारण उपजिलाधिकारी जहां हल्का लेखपालों के साथ युद्ध स्तर पर तहसील का काम देख रहे हैं वही हल्का सिपाही लोगों को चुनाव में पवन करने का काम कर रहे हैं लेकिन कच्ची शराब रोकने की जिसके महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है आबकारी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहा है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग लोगों को खुला छूट दे दिया है जिसकी वजह से यह धंधा फूल फल रहा है इतना ही नहीं क्षेत्र निवासी राम सजन घनश्याम जगदीश बलदेव रहमत आशिक अली समेत तमाम लोगों ने बताया कि अगर कच्ची शराब के खिलाफ विभाग सघन अभियान नहीं चलाया और यह कारोबार बंद नहीं हुआ तो निश्चित रूप से कहीं न कहीं चुनाव में सामूहिक मौतों का भी मामला सामने आ सकता है इस बारे में बात करने पर उप जिलाधिकारी धनघटा योगेश्वर सिंह ने बताया कि चलने दिया जाएगा।