हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल रूप में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम
का सजीव प्रसारण आज 8 जनवरी 2022 को प्रातः 10:00 बजे एनआईसी बहजोई जनपद संभल में किया गया जिसमें जिला अधिकारी श्री संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकेश मिश्र के द्वारा साथ युवक एवं पांच महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया गया तथा उपस्थित युवक एवं महिला मंगल दलों को कहा गया कि इस खेल सामग्री से खेलों के द्वारा युवकों एवं युवतियों को भी जोड़ें खेले और सब को खिलाएं तथा अपने अपने गांव में लोगों के टीकाकरण कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह एवं अन्य युवक मौजूद रहे।प्रोत्साहन सामग्री प्राप्त करने वाले युवक एवं महिला मंगल दल प्रमुख रहे विकासखंड बनिया खेड़ा के ग्राम देवा खेड़ा से युवक मंगल दल के श्याम मोहन,बेरनी से दीपक सिंह करेली से सुनील कुमार पवासा विकासखंड के ग्राम बिचपुरी से विजेंद्र सिंह, बहजोई विकासखंड के धर्मपुर मैथरा से अर्जुन सिंह, भरतपुर से शिव सिंह, ढकारी से सुभाष सिंह एवं महिला मंगल दल विकासखंड पवासा की बिचपुरी से कविता, कैली से अलका देवी, विकासखंड बनिया खेड़ा के ग्राम गुरगांव से बबली, विकासखंड बहजोई के गांव भरतपुर से खुशबू, ग्राम ढकारी से प्रीति शामिल रहे।