हम भारती न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार
की ख़ास ख़बर
पट्टी।कोतवाली क्षेत्र के डढ़वा मोहखरी गांव में
छप्पर में आग लगने से छप्पर में सो रहे अधेड़ की जलकर दर्दनाक मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में आग लगने से अंदर सो रहे अधेड़ की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों ने शव को छप्पर से बाहर निकाला । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के डढ़वा मोहखरी
गांव के रहने वाले बासुदेव उम्र लगभग 55 वर्ष अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई राजदेव उससे छोटा बासदेव फिर ब्रह्मदेव व सबसे छोटा भाई बलदेव था। सबसे छोटे भाई बलदेव के साथ ही वासुदेव रहता था। शुक्रवार की रात 9:00 बजे छोटे भाई के घर खाना पीना खाकर वह घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित बने एक छप्पर में सोने चला गया जहां पर वह रोजाना सोता था वही बगल में वह अलाव जलाया हुआ था परिजनों की माने तो अलाव की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई और छप्पर उसके ऊपर गिर गया जिससे छप्पर के नीचे दबकर व जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई । वासुदेव की शादी नहीं हुई थी वह छोटे भाई के परिवार के साथ रहकर खाना-पीना खाता था घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान राम बचन यादव मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल नंदलाल सिंह हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं फैली हुई है।