किसान के घर में रखे रेफ्रिजरेटर में अचानक आग लग गई जिससे गृहस्ती का कुछ सामान भी जल गया।
HumBhartiNewsजनवरी 04, 2022
0
Top Post Ad
हम भारती न्यूज़ जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा किसान के घर में रखे रेफ्रिजरेटर में अचानक आग लग गई जिससे गृहस्ती का कुछ सामान भी जल गया। इटावा बिहारीपुर गांव के मुन्ना लाल के यहां रखे रेफ्रिजरेटर में आग लग जाने के कारण पूरा रेफ्रिजरेटर जल गया साथ ही उसके ऊपर रखे बूफर जो कि संगीत सुनने में प्रयोग होते हैं भी जलकर राख हो गए। बताते चलें कि घटना के समय घर के सभी लोग सुबह ट्रेन हादसे में मृत हुए सतीश का शव देखने गए थे तभी अज्ञात कारणों से अचानक फ्रिज में आग लग गई। जब मुन्ना लाल ने घर आकर दरवाजा खोला तो अंदर से ऊंची ऊंची लपटें उठती दिखाई दीं। आनन-फानन में गृह स्वामी एवं मोहल्ले के अन्य लोगों ने मिट्टी, राख और पानी डालकर आग को काबू में किया। तब तक रेफ्रिजरेटर और उसके ऊपर रखे बूफर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुके थे। मुन्ना लाल के अनुसार जहां फ्रिज रखा रहता है रात में परिवार के सदस्य वहीं पास में ही चारपाई डालकर सोते हैं यदि रात में यह घटना घटित हुई होती तो जान माल की हानि भी हो सकती थी।