जनपद सीतापुर के थाना मछरेहटा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी के ग्राम बड़ेला निवासी यस विजय राज पेशे से पत्रकार है सूत्रो के अनुसार यस विजय राज अपने पत्रकार साथियों के साथ पंचायत के ही ग्राम गढ़ी में अपने पत्रकार साथी से मिलने जा रहे थे रास्ते में ग्राम प्रधान द्वारा नाली का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे यस विजय राज के अनुसार मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जाने पर विरोध किया तथा उस निश्चमाण सामग्री को अपने कैमरे कैद करना चाहा तो वहां मौजूद ग्राम प्रधान के बेटे दुर्योधन यादव ने यस विजय राज को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गलियां देते हुये प्रधान पुत्र दुर्योधन यादव व संजू ने अपने साथियों के साथ पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया पत्रकार किसी तरह अपना बचाव कर थाना मछरेहटा पहुंचा जहां तहरीर दी। खबर लिखे जाने तक कोई पुलिस द्वारा कोई कारवाही नही की जा सकी थी।
सीतापुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट हम भारती न्यूज में।