गोरखनाथ सर्किल में शराब की दुकानों पर की गई चेकिंग
चुनाव के दौरान शराब की बिक्री पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर- रत्नेश सिंह (सीओ गोरखनाथ/ अपराध)
गोरखपुर/ विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस और प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। क्षेत्र में शराब की दुकानों पर होने वाली बिक्री पर पुलिस आबकारी विभाग के साथ पैनी नजर रख रही है। इसके लिए रोजाना दुकानों पर बिक्री रजिस्टर की चेकिंग की जा रही है क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/अपराध रत्नेश सिंह के नेतृत्व में गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले शराब की दुकानों पर चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान एसीएम सेकंड और आबकारी निरीक्षक भी मौजूद रहे है गोरखपुर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 3 मार्च को मतदान होगा। ऐसे में पुलिस ने शराब की दुकानों पर छापेमारी कर दिए गए निर्देशों को भी चेक का रही है। सीओ गोरखनाथ/ क्राइम रत्नेश सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग के अफसरों के साथ पुलिस टीम क्षेत्र की शराब की दुकानों पर होने वाली बिक्री की निगरानी की जा रही है रिकॉर्ड के अनुसार दुकान से आम दिनों में होने वाली बिक्री की जानकारी ली गयी है साथ ही सभी शराब के दुकानदारों को निर्देशित भी किया गया है कि जितनी शराब बिक्री के लिए निर्धारित की गई उतनी ही शराब की बिक्री करे क्षमता से अधिक शराब बेचने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखनाथ सर्किल में शराब की दुकानों पर की गई चेकिंग चुनाव के दौरान शराब की बिक्री पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर- रत्नेश सिंह (सीओ गोरखनाथ/ अपराध)
जनवरी 30, 2022
0
Tags