चौरी चौरा स्थित एशियन फर्टिलाइजर के कारण हजारों एकड़ बर्बाद फसलों का किसानों को मुआवजा देने वह फैक्ट्री को बंद या विस्थापित करने
तथा
धान क्रय केंद्रों पर व्याप्त अनियमितता को लेकर उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनसे वार्ता कर तहसीलदार चौरी चौरा को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिया
किसानों की शिकायत पर सरकारी मंडी में धान क्रय केंद्र पर जाकर वास्तविकता दिखी जहां किसानों का धान कॉल नहीं हो रहा था वह जिम्मेदार एस.एम.आई नदारद थे और उनका रिश्तेदार उनकी जिम्मेदारी निभा रहा था.
आपका
कालीशंकर
नेता समाजवादी पार्टी
326 विधानसभा क्षेत्र चौरी चौरा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
चौरी चौरा स्थित एशियन फर्टिलाइजर के कारण हजारों एकड़ बर्बाद फसलों का किसानों को मुआवजा देने वह फैक्ट्री को बंद या विस्थापित करने
जनवरी 15, 2022
0
Tags