मकर संक्रांति कल,आज से ही चढ़ने लगी आस्था की पवित्र खिचड़ी बाबा गुरु गोरक्षनाथ जी को
गोरखपुर/मकर संक्रांति का त्योहार श्रद्धा एवं उल्लास के साथ शनिवार को मनाया जाएगा। श्री गोरखनाथ मन्दिर में गुरुवार की रात ही पहुंच चुके मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शनिवार को शिवावतारी बाबा गोरखनाथ श्रद्धा की पवित्र खिचड़ी चढ़ाएंगे। लेकिन उसके पूर्व शुक्रवार 14 जनवरी को गांव देहात से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। शुक्रवार की सुबह 4 बजे से गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला जारी है।
श्रीगोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ कहते हैं कि मकर संक्रान्ति पर्व परम्परागत रूप से 14 जनवरी को आम श्रद्धालुजन मनाता आया है। दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। इस दृष्टि से 13 जनवरी के दोपहर बाद से ही आने वाले श्रद्धालुओं को परिसर में आगमन शुरू हो गया था। 14 जनवरी की सुबह से ही उन्होंने गुरु गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाना शुरू कर दिया। योगी कमलनाथ के मुताबिक शुभ विक्रम संवत् 2078 शक 1943 पौषमास शुक्लपक्ष द्वादशी तिथि दिन शुक्रवार 14 जनवरी को रात्रि समय 8 बज कर 49 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए इस वर्ष मकर संक्रान्ति का महापर्व निर्विवाद से 15 जनवरी मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि धनुराशि से मकर राशि में संक्रमण ही ‘मकर संक्रान्ति कहलाता है। मकर संक्रान्ति के दिन स्नान, दान का महत्व शास्त्रों में विशेष रूप से वर्णित है जिसमें चावल, घी, कम्बल, सुवर्ण, गौ आदि प्रमुख है। इस महापर्व को विभिन्न प्रान्तों में खिचड़ी, मकर संक्रान्ति ,पोन्गल, लोहड़ी नामों से मनाया जाता हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के विभिन्न भागों के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शिवावतारी भगवान गोरखनाथ को अपनी पवित्र खिचड़ी चढ़ाने आएंगे। मकर संक्रान्ति के बाद दूसरे मंगलवार 25 जनवरी को बुढ़वा मंगल मनाया जाएगा। खिचड़ी के मेले के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर का मेला ग्राऊंड और पूरा परिसर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। जगत पिता भगवान् सूर्य इस तिथि को उत्तरायण में प्रवेश करेंगे इसी के साथ सभी मांगलिक एवं पुण्य कार्य इस पवित्र तिथि से प्रारम्भ हो जाएंगे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मकर संक्रांति कल,आज से ही चढ़ने लगी आस्था की पवित्र खिचड़ी बाबा गुरु गोरक्षनाथ जी को
जनवरी 15, 2022
0
Tags