हम भारती न्यूज
प्रयागराज
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पूर्वान्ह 10 बजे से
मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने बताया है कि 24 जनवरी, 2022 को उ0प्र0 दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम का मुख्य आयोजन 24 जनवरी सोमवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में किया जायेगा। उन्होंने आयोजन के सम्बंध में आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के लिए कहा है। कार्यक्रम के समय वंदे मातरम का गायन, पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन, अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी, नाटक-नाटिका, एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारियों को भी नामित किया गया है।
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पूर्वान्ह 10 बजे से
जनवरी 23, 2022
0
Tags