हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
बीस हजार की रिश्वत ले रहा सहायक लेखाकार रंगे हाथ गिरफ्तार
संतकबीरनगर जिले के डीएम कार्यालय में तैनात था घूसखोर सहायक लेखाकार
एंटीकरप्शन की टीम के छापेमारी से कलेक्ट्रेट में मचा रहा हड़कंप संतकबीरनगर
संतकबीरनगर जिले के डीएम कार्यालय के ट्रेज़री में तैनात एक सहायक लेखाकार को मंगलवार को एंटीकरप्शन की टीम ने एरियर के नाम पर 20 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम की अचानक हुई छापेमारी से कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार करके एंटीकरप्शन टीम आरोपी सहायक लेखाकार को लेकर कोतवाली खलीलाबाद पहुंच गई। शिकायतकर्ता रजनीश राय की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
धनघटा थाना क्षेत्र ग्राम खाजो निवासी रजनीश राय के पिता की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी। उनका पारिवारिक पेंशन बना था, एरियर की राशि ढेड़ लाख रुपए थी। जिसको देने के लिए ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की मांग कर रहे था। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एंटीकरप्शन टीम गोरखपुर से मामले की शिकायत किया था। शिकायत पर सक्रिय हुई एंटीकरप्शन की टीम ने मंगलवार को डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद पूरे कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। शिकायतकर्ता रजनीश राय ने बताया कि उनके पिता आसाम प्रांत में पुलिस विभाग में तैनात थे कुछ दिन पूर्व उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद उनके माता का पारिवारिक पेंशन और एरियर का भुगतान होना था। जिसके एवज में ट्रेजरी विभाग में तैनात आरोपी सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा रिश्वत की मांग कर रहे थे। पूरे मामले पर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी चंद्रेश यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।