दुष्कर्म के फरार आरोपी के खिलाफ कुर्की की नोटिस
महुली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर पर चस्पा किया 82 की नोटिस
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर का निवासी है फरार आरोपी
संतकबीरनगर।
महुली पुलिस ने दलित नाबालिका से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी के खिलाफ 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई किया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कराया। फरार आरोपी भगौतीपुर गांव का निवासी है।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर निवासी सहराज पुत्र अली हुसैन के खिलाफ दो माह पूर्व पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 2021 धारा 376, 506 आईपीसी 3/4 पास्को एक्ट, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व धारा 67ए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी आरोपी पकड़ में नहीं आया। इधर विवेचना के बाद पुलिस ने न्यायालय में आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने न्यायालय से 82 का आदेश हासिल कर लिया। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक महुली केडी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भगौतीपुर गांव स्थित आरोपी के घर पहुंची। गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के घर पर 82 की नोटिस चस्पा की गई। इंस्पेक्टर केडी सिंह ने बताया कि यदि जल्द ही आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसके संपत्ति की कुर्की की जाएगी। इस दौरान एसएसआई प्रमोद यादव, पप्पू सिंह, अनिल यादव आदि मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव