हम भारती न्यूज
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर मोहल्ले में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने एक्टिवा सवार व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल।दो अन्य लोगों को भी मारकर घायल करने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
मिली जानकारी के मुताबिक तिवारीपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर मोहल्ले में बीती रात 10:30 बजे निजामपुर निवासी अनिल कुमार गुप्ता अपनी एक्टिवा से घर जा रहे थे तभी 15 से 20 की संख्या में हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें बुरी तरीके से घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में वह सड़क पर पड़े रहे।स्थानीय लोगों की सूचना पर परिवार के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस मामले में तिवारीपुर थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उनसे किसी की दुश्मनी नहीं है।कुछ हमलावरों की पहचान स्थानीय लोगों की मदद से कर ली गई है।
गौरतलब है कि कुछ समय के अंतराल पर अन्य दो लोगों पर भी इसी भीड़ ने हमला करके घायल किया जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।