चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों एवं अवैध तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कोतवाली, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली व उ0नि0 विनय कुमार सिंह, उ0नि0 आशीष कुमार यादव,उ0नि0 शेर बहादुर यादव,का0 अशोक व का0 गुरूदयाल मय हमराह के थाना कोतवाली गोरखपुर थाना स्थानीय पर दिनांक 05.01.2022 को चेकिंग के दौरान अभियुक्त गण 1. इरफान पुत्र समशुद्दीन नि0 सदर बाजार मजार के पीछे थाना कैण्ट जनपद वाराणसी 2. सुमित कुमार डोम पुत्र ओम प्रकाश नि0 सदर बाजार मजार के पीछे थाना कैण्ट जनपद वाराणसी 3.मंगरू डोम उर्फ शनि पुत्र रामू डोम नि0 डोमखाना निकट लालडिग्गी पार्क हावर्ट बंधा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 4. गोलू डोम पुत्र राजेन्द्र डोम नि0 सदर बाजार मजार के पीछे थाना कैण्ट जनपद वाराणसी के पास से एक अदद नजायज तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद चाकू, एवं चोरी करने मे प्रयुक्त उपकरण एक अदद सबरी, दो अदद चाभी का गुच्छा, एक अदद टार्च, एक अदद लोहे की सढसी, बरामद किया गया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 0002/2022 धारा 401 भादवी, मु0अ0सं0 0003/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, मु0अ0सं0 0004/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। जिसका विवरण निम्नवत है-
अभियुक्त का नाम व पता-
1. इरफान पुत्र समशुद्दीन नि0 सदर बाजार मजार के पीछे थाना कैण्ट जनपद वाराणसी ।
2. सुमित कुमार डोम पुत्र ओम प्रकाश नि0 सदर बाजार मजार के पीछे थाना कैण्ट जनपद वाराणसी ।
3. मगरू डोम उर्फ शनि पुत्र रामू डोम नि0 डोमखाना निकट लालडिग्गी पार्क हावर्ट बंधा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
4. गोलू डोम पुत्र राजेन्द्र डोम नि0 सदर बाजार मजार के पीछे थाना कैण्ट जनपद वाराणसी ।
बरामदगी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 05.01.2022 को पुराना एलआईयू आफिस/लाल डग्गी पार्क अभियुक्त गण के पास से बरामद हुआ
बरामदगी-
अभियुक्त गण के पास एक अदद नजायज तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद चाकू, एवं चोरी करने मे प्रयुक्त उपकरण एक अदद सबरी, दो अदद चाभी का गुच्छा, एक अदद टार्च, एक अदद लोहे की सढसी, बरामद किया गया ।
आपराधिक विवरण-
1. इरफान पुत्र समशुद्दीन नि0 सदर बाजार मजार के पीछे थाना कैण्ट जनपद वाराणसी संबंधित मु0अ0सं0 02/2022 धारा 401 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
2. सुमित कुमार डोम पुत्र ओम प्रकाश नि0 सदर बाजार मजार के पीछे थाना कैण्ट जनपद वाराणसी संबंधित मु0अ0सं0 02/2022 धारा 401 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
3. मंगरू डोम उर्फ शनि पुत्र रामू डोम नि0 डोमखाना निकट लालडिग्गी पार्क हावर्ट बंधा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर संबंधित मु0अ0सं0 02/2022 धारा 401 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ii. मु0अ0सं0 04/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
4. गोलू डोम पुत्र राजेन्द्र डोम नि0 सदर बाजार मजार के पीछे थाना कैण्ट जनपद वाराणसी संबंधित मु0अ0सं0 02/2022 धारा 401 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ii. मु0अ0सं0 03/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर iii. मु0अ0सं0 428/18 धारा 380 भादवि0 थाना जीआरपी जनपद वाराणसी iv. मु0अ0सं0 495/18 धारा 401 भादवि0 थाना जीआरपी जनपद वाराणसी v. मु0अ0सं0 495/18 धारा 411,414 भादवि0 थाना जीआरपी जनपद वाराणसी vi. मु0अ0सं0 0364/18 धारा 380 भादवि0 थाना जीआरपी जनपद वाराणसी vii.मु0अ0सं0 433/18 धारा 380 भादवि0 थाना जीआरपी जनपद वाराणसी viii. मु0अ0सं0 90/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोद्धी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 थाना जीआरपी जनपद वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक कल्यान सिंह सागर (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
2. उ0नि0 विनय कुमार सिंह (चौकी प्रभारी नखास थाना कोतवाली, गोरखपुर)
3. उ0नि0 आशीष कुमार यादव(थाना कोतवाली, गोरखपुर)
4. उ0नि0 शेर बहादुर यादव( चौकी प्रभारी नगर निगर थाना कोतवाली, गोरखपुर)
5. का0 अशोक (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
6. का0 गुरूदयाल (थाना कोतवाली, गोरखपुर) हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव