Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

रेवड़ी की तरह बांट दिए आवास ग्राम पंचायत बभनौली में कायम है छोटे महाराज का जलवा पात्रों को आवास ना देकर आपात्रो से की गई वसूली

 रेवड़ी की तरह बांट दिए आवास

ग्राम पंचायत बभनौली में कायम है छोटे महाराज का जलवा

पात्रों को आवास ना देकर आपात्रो से की गई वसूली

धनघटा संतकबीरनगर विकासखंड हैसर बाजार के ग्राम पंचायत बभनौली में जिम्मेदारों ने सरकारी धन का बंदरबांट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ग्राम सचिव पंचायत मित्र और प्रधान की तिकड़ी ने ऐसा तिकड़म बैठाया गया कि पात्रों को लाभ देकर वसूली अभियान को प्रमुखता पर रखा जिसके चलते पहले से मकान वाले लोगों को दोबारा मकान मिल गया तो वही झोपड़ी में अपनी जिंदगी को गुजारा कर रहे लोगों को छत नहीं नसीब हो सकी बताते चलें कि ग्राम पंचायत बभनौली में ग्रामीणों की शिकायत पर जब हमारी टीम मौके पहुंच कर जायजा लिया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए गांव में 19 लोगों को आवास का लाभ मिला है जिसमें बेचना देवी पत्नी सुभाष का काम शुरू नहीं हुआ जबकि उनके नाम से एक कमरा पक्का मकान वही एक ही घर में धर्मदेव पुत्र रामकरण जिनका 6 कमरे का मकान है उनके नाम से ग्राम प्रधान ने आवास जारी कर दिया इसी प्रकार इंद्रावती पत्नी राम सिंगार को भी आवास योजना का लाभ मिला था लेकिन पति और पत्नी की मृत्यु होने के बाद अभी भी आवास शुरू नहीं हो सका है वही चंद्रकला पत्नी मनीराम के नाम से आवास योजना का लाभ आया है लेकिन उनके घर पहले से ही पक्का मकान था पूछने पर चंद्रकला ने बताया कि ₹7000 छोटे बाबा को दे दिए इसी प्रकार किरण पत्नी भीम के पास भी दो कमरे का एक मकान है उन्होंने बताया कि छोटे महाराज को पैसा देकर आवास खरीदा हूं इसी प्रकार अनीता ने बताया कि ₹15000 आवास के बदले दिया गया है सोना देवी मुन्नी लाल ने ₹12000 देने की बात कही तो शिव कुमार पुत्र राधेश्याम का पहले से ही मकान बना हुआ है इसी प्रकार गुड्डी पुत्र कृष्ण मोहन का छत लग रहा था जब की आरती बृजमोहन का भी निर्माण हो रहा है इसी प्रकार नीलम छोटे बाबा को ₹10000 देने की बात कही वहीं दुर्गावती पुत्र परशुराम का आवास निर्माण हो रहा है लेकिन इनके पीछे भी आवास बना हुआ है आखिर ग्राम प्रधान और सचिव के बीच यह छोटे बाबा की दखलअंदाजी क्यों हो रही है और ग्राम प्रधान और सचिव छोटे बाबा का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं एक छोटे बाबा के ऊपर कारवाई प्रशासन करेगी कि नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जिस प्रकार से खुलेआम पात्रों को नजर अंदाज करके आपात्रों को आवास देकर वसूली की जा रही है उसे कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अगर सही ढंग से जांच की जाए तो निश्चित रूप से जिम्मेदार जेल की सलाखों के पीछे होंगे इस बारे में बात करने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि सूची के आधार पर लोगों को आवास दिया गया है जब उनसे यह पूछा गया कि वसूली क्यों हो रहीं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दे सके जबकि सचिव कुछ बोलने से मना कर दिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies