कैपियरगंज की जनता उत्पीड़न,महंगाई और भरस्टाचार के खिलाफ करेगी वोट
पीपीगंज।वृहष्पतिवार को कैम्पियरगंज विधानसभा छेत्र के बसपा के विधान सभा प्रभारी एवं सम्भावित उम्मीदवार और राखुखोर निवासी प्रधान प्रतिनिधि ने पीपीगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में जहाँ क्षेत्र में भ्रस्टाचार को मुख्य मुद्दा बताते हुए चुनाव मैदान में उतरने का संकेत दिया।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जनता बेतहासा महंगाई , बेरोजगारी से परेशान है वही किसान व्यापारी भी तबाह हो चुके है, इस बार जनता बदलाव का पूरा मन बना चुकी है कि बाहरियों को इस विधानसभा से बाहर का रास्ता दिखाना है।
साथ ही कहा कि भाजपा की सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हुआ है,आज ब्राह्मण के सम्मान की बात है,अधिकार की बात है,इसलिए इस विधानसभा में ब्राह्मणों के सम्मान में बसपा चुनाव लड़ रही है।हमें तय करना होगा कि अब जुमलेबाजी के भ्रम में नहीं आना है।कुछ बाहरियों ने क्षेत्र को चारागाह बना लिया है,उन सभी बाहरियों को क्षेत्र से बाहर निकालना है, कैम्पियरगंज विकास से अछूता है,प्रत्येक ग्राम पंचायतों में भेदभाव किया गया है।उन्होंने कहा कि बसपा सरकार बनाने जा रही है और हर वर्ग का समर्थन हमें मिल रहा है।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष शैलेन्द्र भारती, जिला महासचिव,प्रेम सागर निषाद,संतोष भारती,विवेक चौधरी,सच्चिदानंद राम त्रिपाठी,दीपक यादव,अजमेर अंसारी,संतोष मद्धेशिया और अमर सिंह समेत तमाम समर्थक एवं बसपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कैपियरगंज की जनता उत्पीड़न,महंगाई और भरस्टाचार के खिलाफ करेगी वोट
जनवरी 14, 2022
0
Tags