हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
रूद्रपुर (देवरिया)। रविवार को
तहसील क्षेत्र के ग्राम जंगल तरैनी निवासी विष्णु देवराज मिश्र को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने उनके आवास पर जाकर उन्हें आवश्यक घरेलू सामान व कपड़े आदि की मदद की ।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व विष्णु देवराज मिश्र पुत्र स्व0 रामप्यारे मिश्र के घर में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। रेडक्रॉस की टीम जब उनके दरवाजे पर पहुंची तो वे फफक कर रो पड़े । 6 महीने की अल्पआयु में ही अपने पिता को खो चुके विष्णु देवराज ने अपने आप को सम्भालते हुए बताया कि अपनी कड़ी मेहनत करके किसी तरह से अपना आशियाना बसाया था । जो आग से पूरी तरह जल गया । घर का सारा सामान व 7 हजार रुपए नगद और दो मोबाइल फोन भी जलकर ख़ाक हो गया ।
जब इसकी जानकारी इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही को मिली तो उन्होंने तत्काल इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवरिया के जिला कोआर्डिनेटर उपेन्द्र कुमार यादव, आजीवन सदस्य नवनीत अग्रवाल व सुमित कुमार मिश्र को राहत सामग्री के साथ भेजा । रेडक्रॉस की टीम ने आगजनी से पीड़ित परिवार को हाइजीन किट, तारपोलिन, सोलर लैम्प, बर्तन सेट, कम्बल, चादर सेट, बाल्टी सेट, किचन सेट, मच्छरदानी, कपड़े इत्यादि आवश्यक सामान प्रदान किए तथा आगे भी और सहयोग करने की बात कही । इस दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी रूद्रपुर इकाई के सदस्य राणाप्रताप सिंह व रामप्रवेश भारती भी मौजूद रहे । इस अवसर पर जिला कोआर्डिनेटर उपेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है ।