हम भारती न्यूज
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आत्महत्या करने जा रही बालिका को पुलिसकर्मियो ने समझा-बुझाकर परिजनो को किया सुपुर्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने पुलिस कर्मियो को किया सम्मानित
दिनांक 11 जनवरी 2022 को रात्रि करीब 11:30 बजे चौकी इंचार्ज टीपी नगर थाना राजघाट उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र, हे0का0 हरेंद्र सिंह व का0 अंजनी राय हरबर्ट बंधे से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ पैदल गस्त करते हुए आ रहे थे कि ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से हरबर्ट बन्धे की ओर एक बालिका उम्र करीब 18 वर्ष पैदल ही रोते हुए जा रही थी पास जाकर पूछताछ किया गया तो कुछ भी नहीं बता रही थी तत्काल थाना कार्यालय से महिला का0 अन्नू सिंह को बुलाया गया एवं चौकी ट्रांसपोर्ट नगर पर लाकर उससे महिला कांस्टेबल द्वारा पूछताछ की गई तो पूछताछ मे उक्त बालिका ने बताया कि मै अपने व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या करने जा रही हूं। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त बालिका को समझा-बुझाकर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया । इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अंजनी राय को सम्मानित किया गया। तथा उनके कार्य की सराहना की गयी।