हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न होगी परीक्षा-जिलाधिकारी
सारण, छपरा 15 जनवरी : जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय द्वितीय परीक्षा दिसम्बर 2021 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा दिनांक 17.01.2022 से 29.01.2022 तक शहर के दो परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा के लिए जिला स्कुल एवं राजपूत उच्च विद्यालय, छपरा को केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 1624 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा, प्रथम पाली 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 01:15 बजे से 04:15 बजे अपराह्न तक की होगी। परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल केवल परीक्षार्थी को ही उनका प्रवेश पत्र एवं शारीरिक जाँचोपरांत ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने देगे।
केन्द्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों का शारीरिक तापमान की जाँच भी की जाएगी। परीक्षा में भाग लेंने वाले सभी के लिए सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग आवश्यक होगा। केन्द्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि सीट प्लान कोविड संक्रमण के दिशा-निर्देश को ध्यान में रखकर हो। केन्द्राधीक्षक सीट प्लान की एक प्रति केन्द्र के मुख्य द्वार पर एवं परीक्षा कक्ष के पास लगवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी परीक्षार्थी को किसी तरह की परेशानी न हो। केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल यह सुनिश्चित कर लेंगे कि किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाईल फोन, कोपी, किताब, चिट एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक समान न हो।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, छपरा स्वयं परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न करायेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से परीक्षा समाप्ति तिथि तक परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत निषेद्याज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के कार्यालय परिसर में परीक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152 242444 है जो परीक्षा तिथि प्रातः 07:30 बजे से 06:00 बजे शाम तक को कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में कार्यपालक दण्डाधिकारी सदर, छपरा श्रीमती आई.वी.मोरगेन, मोबाईल नम्बर-9304259750 रहेंगी। आकस्मिक स्थिति में परीक्षा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मोबाईन नंबर-9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, मोबाईल नंबर-9431800075 एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, मोबाईन नंबर-8544411907 पर संपर्क किया जा सकता है।
स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न होगी परीक्षा-जिलाधिकारी
जनवरी 15, 2022
0
Tags