संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
निजी अस्पतालों ने की मनपा से मांग
कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त दवा-परीक्षण की दें सुविधा
वसई : - वसई-विरार के कई निजी अस्पतालों ने अपने-अपने अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है. नतीजतन, इन अस्पतालों को पहली और दूसरी लहर के दौरान वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए मनपा अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं, रेमेडिसिविर, सीटी स्कैन टेस्ट और ऑक्सीजन की मुफ्त व्यवस्था की मांग निजी अस्पताल कर रहे है.
वसई-विरार शहर मनपा में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान शहर मनपा के अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों ने भी अहम भूमिका निभाई. कई कोरोना मरीजों को मौत के कगार से बचाया गया. इस दरम्यान कई कोरोना मरीज़ों को निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, क्योंकि दूसरी लहर के दौरान महानगरपालिका बिस्तर मिलना संभव नहीं था। हालांकि, इससे आम आदमी की आर्थिक गणित चरमरा गई। इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों की नौकरियां चली गई हैं। ऐसे में उन पर आर्थिक संकट आ गया है। उनका कहना है कि दूसरी ओर, अस्पतालों को भी आर्थिक नुकसान हुआ है। वसई के कार्डिनल ग्रेशियस मेमोरियल अस्पताल के रोहन गोंजाल्विस ने मनपा आयुक्त से कहा है कि वह शहर मनपा क्षेत्र के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन, रेमेडिसिविर इंजेक्शन, सीटी स्कैन टेस्ट और जरूरी दवाएं मुहैया कराने में मदद करें.
कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त दवा-परीक्षण की दें सुविधा
जनवरी 15, 2022
0
Tags