हम भारती न्यूज
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर/शहर में संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसों में टीईटी परीक्षार्थी कार्ड दिखाकर यात्रा कर सकेंगे। उनसे किसी भी प्रकार का किराया नहीं लिया जाएगा। वहीं इलेक्ट्रिक बस कुछ नई रूट पर भी जल्द संचालित हो सकती है।
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने गुरुवार को आईटीएमएस और इलेक्ट्रिक बस संचालित कर रही फर्म के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में इलेक्ट्रिक बस में ऑनलाइन किराये को लेकर निर्देशित किया गया। जिस पर फर्म की तरफ से बताया कि जल्द ही ऑनलाइन किराया और मासिक टिकट शुरू किया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों से रोज होने वाली आय भी संतोषजनक रही। 15 बसों से रोज 70 से 90 हजार रुपये की कमाई हो रही है। इसके साथ ही निर्धारित तीन रूटों के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर भी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान नौका विहार होते हुए चिड़ियाघर तक इलेक्ट्रिक बस चलाने पर चर्चा हुई।