हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
थाना स्थानीय क्षेत्र में हो रही लूट की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में लूट की घटना के अनावरण हेतु थाना स्थानीय से गठित टीम द्वारा दिनांक 20.01.2022 को समय 23.30 बजे धर्मशाला पुल के निचे से अभियुक्त रोहन चौहान उर्फ किट्टू पुत्र रामभवन चौहान निवासी हरसेवकपुर नं0 02 चौहान टोला थाना गुलरिहा जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा उसका साथी शेखर चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी हरसेवकपुर नं0 02 चौहान टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया अभियुक्त रोहन उर्फ किट्टू उपरोक्त की जमा तलाशी से 03 अदद मोबाइल (1) एक अदद सैमसंग मोबाईल (2) एक अदद LENOVO K8 PLUS व रंग काला (3) एक अदद MI मोबाईल व रंग गोल्डेन अभियुक्त के पास से बरामद हुआ उपरोक्त सभी मोबाइल थाना स्थानीय पर पंजीकृत लूट के अभियोगों से सम्बन्धित पाए गए । घटनाओं में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल HF डीलक्स नं. UP53DH1467 बरामद हुई अभियुक्त रोहन से पूछ ताछ में बताया की उसने शेखर के साथ मिलकर इन सभी मोबाइलो को लूटा हैं लूट के कई मोबाइल शेखर के पास हैं । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोगो में आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
रोहन चौहान उर्फ किट्टू पुत्र रामभवन चौहान निवासी हरसेवकपुर नं0 02 चौहान टोला थाना गुलरिहा जिला गोरखपुर
अनावरण अभियोगों का विवरण-
1. मु0अ0सं0 27/2022 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
2. मु0अ0सं0 29/2022 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
3. मु0अ0सं0 12/2022 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
4. मु0अ0सं0 18/2022 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
5. मु0अ0सं0 435/2021 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद LENOVO K8 PLUS व रंग काला सम्बन्धित मु0अ0सं0 27/22 ।
2.एक अदद सैमसंग मोबाइल सम्बन्धित मु0अ0सं0 29/22 ।
3.एक अदद MI मोबाइल फोन रंग गोल्डेन सम्बन्धित मु0अ0सं0 435/21 ।
4.लूट की घटना मे प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल HF डीलक्स नं. UP53DH1467 ।
आपराधिक इतिहास रोहन चौहान उर्फ किट्टू उपरोक्त-
1. मु0अ0स0 435/2021 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
2. मु0अ0स0 12/2022 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
3. मु0अ0स0 18/2022 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
4. मु0अ0स0 27/2022 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
5. मु0अ0स0 29/2022 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
6. मु0अ0स0 013/2021 धारा 41/411थाना भादवि गुलरिहा गोरखपुर
7. मु0अ0स0 731/20 धारा 379 भादविथाना गुलरिहा गोरखपुर
8. मु0अ0स0 749/2020 धारा 41/411419/420 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर
9. मु0अ0स0 1259/2020 धारा 379 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी-
1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 विज्ञानकर सिंह चौकी प्रभारी हडहवाफाटक थाना शाहपुर, गोरखपुर
2. उ0नि0 कुँवर गौरव सिंह चौकी प्रभारी असुरन थाना शाहपुर, गोरखपुर
3. उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी पादरी बाजार, थाना शाहपुर गोरखपुर
4. का0 उमाशंकर यादव थना शाहपुर जनपद गोरखपुर
5. का0मिथिलेश कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
6.का0 चंदन कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
7. का0आशुतोष कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
8.का0 राकेश यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
9. का0 शशिकान्त सिंह थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर।