प्रेमिका के चक्कर में प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मारा चाकू गांव वालों ने पकड़ कर मौके पर कर दी पिटाई
गोरखपुर देवरिया जिले से पटहेरवा थाना क्षेत्र में चलकर आए मनबढ़ आशिक ने लड़की के भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसे देखते ही गांव वालों ने मनबढ़ आशिक की जमकर धुनाई कर डाली जिसमें आशिक का सिर फट गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के बंजरिया गांव का एक लड़का पटहेरवा थाना क्षेत्र की एक लड़की से इश्क करता है। यह बात जब लड़की के भाई को पता चली तो मनबढ़ आशिक से फोन पर कहासुनी हुई थी। एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दिए थे। शुक्रवार को मनबढ़ आशिक फिल्मी स्टाइल अपने दोस्तों के साथ आर के मेमोरियल स्कूल के पास आया और फोन कर लड़की के भाई को बुला कर गाली देते हुए धमकाने लगा और इसी बीच चाकू से उसके कंधे पर वार कर जख्मी कर दिया।शोर सुन मौके पर पहुंचे गांव वालों ने आशिक की जमकर धुनाई कर दी। जिसमें आशिक का सिर फट गया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस। पुलिस, प्रेमी और लड़की के भाई को थाने ले गई।
इस संबंध में पटहेरवा एस ओ का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस को भेज दिया गया। किसी भी तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। जांच कर कार्यवाही की जाएगीहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*