दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को किया सम्मानित व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
रुद्रपुर (देवरिया)। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर नगर पंचायत रुद्रपुर के सभागार मे दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिसमें स्व० नंदलाल रूंगटा के सुपौत्र मनोज रूगटां, स्व० अयोध्या प्रसाद गुप्त के पुत्र नन्द किशोर गांधी, स्व० रमेश कुमार शाही उर्फ संजय शाही के पिता राजकुमार शाही को नगर पंचायत अध्यक्षा लालमति शर्मा व प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा द्वारा अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि नगर पंचायत रुद्रपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा कुछ दिन पूर्व सभी दिवंगत पूर्व चेयरमैन के परिजनों को सम्मानित करने के साथ ही उनके चित्र नगर पंचायत सभागार में लगवाया है। दिवंगत सफाईकर्मियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्षा लालमती शर्मा ने कहा कि हमें अपने दायित्वों को अधिकारों से ऊपर रखकर कार्य करना चाहिए। हमारी पहचान हमारे संविधान से है। संविधान में हमें जो दायित्व दिये गये हैं हमें उनका पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और बिना भेदभाव के पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर लिपिक रामविनोद शुक्ला, सभासद सुनील कुमार गुप्ता, मुन्ना यादव, अजय जायसवाल, सुनील कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र गुप्ता, उत्तम पांडेय, लल्लन गुप्ता, विजय यादव, पंकज पांडेय, विजय यादव, विष्णु जायसवाल, जयरतन चौरसिया, उपेंद्र कुमार मास्टर सहित अन्य सभासद व सुनील शर्मा, अयूब खान, अमित द्विवेदी, सुभाष यादव, सोनू समस्त टाउन एरिया कर्मचारी मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को किया सम्मानित व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
जनवरी 29, 2022
0
Tags