संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
आरपीएफ के गिरफ्त में शातिर अपराधी
वसई ; - विरार आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल ) की टीम ने जबरन लूटपाट करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से टीम ने मोबाइल जप्त कर आगे के लिए वसई जीआरपी के हवाले कर दिया है। बताया गया है कि,शिकायतकर्ता, पांडुरंग दामोदर पाटिल (65) विरार प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर जा रहा था, तब आरोपी (जावेद मुर्तुजा शेख) ने उसकी जेब से मोबाइल, मूल्य - 9490 / चोरी कर लिया। इसी तरह से शिकायतकर्ता,महेश शाह (70) एटीवीएम मशीन से लोकल ट्रेन का टिकट ले रहा था, तभी आरोपी (जावेद मुर्तुजा शेख) ने उसकी जेब से मोबाइल जबरन निकाल लिया, मूल्य- 8500/ का चोरी लिया। दोनो घटनाएं अलग - अलग दिन घटी है। आरपीएफ विभाग ने लूट की घटना को गंभीरता से लिया ,और तत्काल सीसीटीवी फुटेज के जरिए व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी जावेद मुर्तुजा शेख (35) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से आरपीएफ माल जप्त कर,आगे की कार्रवाई के लिए वसई जीआरपी को सौप दिया है।
आरपीएफ के गिरफ्त में शातिर अपराधी
जनवरी 31, 2022
0
Tags