Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

महिला पर्यवेक्षिका एवं सी.डी.पी.ओ. तरैया एवं परसा पर अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश

 हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार

 महिला पर्यवेक्षिका एवं सी.डी.पी.ओ. तरैया एवं परसा पर अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश

 सारण, छपरा 31 जनवरी : जिलाधिकारी सारण की राजेश मीणा के द्वारा माँझी, परसा पानापुर, तरैया, दरियापुर एवं दिघवारा प्रखण्ड के कम से कम दस-दस आँगनबाड़ी केन्द्रों की जाँच कर निरीक्षण प्रतिवेदन देने का निदेश विभिन्न पदाधिकारियों को दिया गया था। निर्देशानुसार निरीक्षण कर अद्यतन प्रतिवेदन जमा कर दिया गया है। प्रतिवेदन पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. सारण ने अनुशासनिक कार्यवाई करते हुए वेतन स्थगन की भी अनुशंसा की है।
     माँझी प्रखण्ड के आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 53, 44, 257, 48, 51, 52 एवं 56 की संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को जलापूर्ति एवं विभागीय मोबाइल खराब होने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है। तरैया प्रखण्ड के आँगनबाड़ी केन्द्र 107, पंचायत-देवरी की सेविका को केन्द्र से अनुपस्थित रहने, बच्चों की उपस्थिति पंजी, पोषाहार वितरण पंजी नहीं दिखाने एवं वजन मशीन खराब होने से संबंधित स्पष्टीकरण पूछा गया। साथ ही संबंधित महिला पर्यवेक्षिका एवं सी.डी.पी.ओ. तरैया से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। पानापुर प्रखण्ड के केन्द्र 114 एवं 116 की संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को विभागीय मोबाईल एवं मशीन खराब होने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है। परसा प्रखंड के आँगनबाड़ी केन्द्र - 17, 16, 140, 10 एवं 9 की सेविका से जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं होने, पोषाहार वितरण नहीं होने, वजन मशीन एवं विभागीय मोबाइल उपलब्ध नहीं होने एवं  उपस्थिति पंजी में अंकित बच्चों के नाम भिन्न पाये जाने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है, साथ ही संबंधित महिला पर्यवेक्षिका एवं सी.डी.पी.ओ. परसा का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies